लॉरेंस बिश्नोई पिछले एक साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जहां इस समय उसे बाकी कैदियों से अलग करके रखा गया है और सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद कैदियों को भी इसकी जानकारी नहीं है कि लॉरेंस बिश्नोई किस बैरक में बंद है और NIA ने लॉरेंस बिश्नोई पर ऐसी धाराएं लगाई हैं, जिसके कारण उसकी कोर्ट में पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होती है। और इसलिए बड़ा सवाल यही है कि जिस गैंगस्टर को जेल में सबसे अलग-थलग करके रखा गया है, वो आखिर इतने सारे लोगों को धमकियां कैसे दे रहा है? जिन लोगों को धमकियां मिली हैं, उनका कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने उन्हें फोन करके या मैसेज पर धमकियां दी हैं लेकिन इन लोगों के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जिनसे ये साबित होता हो कि ये गुर्गे वाकई में लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से हैं?
#blackandwhite #lawrencebishnoi #pappuyadav #atwebvideos #tvchunks #aajtakdigital #sudhirchaudhary