दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जेएनयू जाने के बाद से ही उनका लगातार विरोध हो रहा है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि जेएनयू छात्रों को समर्थन देने पहुंची दीपिका को अब कई ब्रांड से भी हाथ धोना पड़ा सकता है. इकनोमिक टाइम्*स की रिपोर्ट के अनुसार उनका यह कदम उनके कई ब्रांड प्रमोशन को प्रभावित कर सकता है. वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर जहां पहले दीपिका की आने वाली फिल्*म 'छपाक' का विरोध किया गया तो अब #दीपिका_हटाओ_Lux_बचाओ ट्रेंड कर रहा है.
इस रिपोर्ट में कोका-कोला और ऐमजॉन आदि को रिप्रेजेंट करने वाली IPG मीडियाब्रैंड्स में चीफ एग्जिक्युटिव शशि सिन्हा ने कहा, 'आमतौर पर, ब्रांड काफ सुरक्षित रहने और किसी भी प्रकार के विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश करते हैं.' बता दें कि दीपिका के जेएनयू जाने के बाद से ही उनकी फिल्*म 'छपाक' का विरोध किया गया. वहीं 'द प्रिंट' की रिपोर्ट के अनुसार सरकार के स्किल इंडिया कैंपेन के एक वीडियो को, जिसमें दीपिका नजर आती हैं, उसे तुरंत हटा दिया गया है. वहीं नाम न बताते हुए एक मीडिया बाइंग कंपनी के एग्*जेक्*यूटिव ने इकनोमिक्*स टाइम्*स की रिपोर्ट में कहा है, 'हमें एक ब्रांड ने दीपिका के विज्ञापन को 2 हफ्तों के लिए तुरंत रोकने के लिए कहा गया है. उम्*मीद है कि ये विवाद 2 हफ्ते में थम जाएगा.'
वहीं एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी के हेड ने इस रिपोर्ट में कहा, 'हम हमारे सेलिब्रिटी क्*लाइंट्स को राजनीतिक मुद्दों में बोलने के फायदे और नुकसान के बारे में अच्*छे से बताते हैं. हालांकि ये पूरी तरह उनकी पर्सनल चॉइस है.'
https://hindi.news18.com/news/entert...v-2766076.html
"No philosophy, no religion, has ever brought so glad a message to the world as this good news of Atheism."
- Annie Besant