Asaduddin Owaisi Full Interview: Gyanvapi में पूजा की अनुमति पर क्या बोले Owaisi?|Owaisi on Gyanvapi
ओवैसी ने कहा ज्ञानवापी मामले पर फैसला गलत है. बाबरी मस्जिद मामले में खुदाई की गई थी लेकिन ज्ञानवापी मामले में सर्वे किया गया. खुदाई और सर्वे में अंतर होता है. खुदाई रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट में मान्य नहीं माना गया और अदालत ने साफतौर पर कहा था कि अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए किसी मंदिर को ध्वस्त नहीं किया गया. ज्ञानवापी मामले में आप कह रहे हैं कि सर्वे किया गया. सर्वे और खुदाई में अंतर होता है. हमने यह साफ किया है कि ज्ञानवापी मस्जिद निर्माण के लिए किसी मंदिर को ध्वस्त नहीं किया गया. हम सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती देंगे.
#gyanvapimasjid #asaduddinowaisiinterview #aajtaknews #aajtakdigital #tvchunks