Kota के बच्चों की जान की क़ीमत क्यूँ नहीं ???

05-01-2020 14:11 raajveer#1
#AshokGehlot
आज हम बात करते हैं कांग्रिस की Priyanka Gandhi जी के दोगलेपन की क्यूँकि Lucknow और UP का ड्रामा इतने दिनो से करने वाली कांग्रिस की नयी नेता ने scooter पर helmet के बिना भी travel करने का ड्रामा किया Anti-CAA वालों के समर्थन में।

Kota, जो राजस्थान में हैं वहाँ बच्चों की मौत हो रही है और क़रीबन १०० नवशिशु की मौत हुई है negligence की वजह से। कांग्रिस के CM #AshokGehlot जो कठपुतली हैं वो UP में हुई दूरघटना पर ज़रूर तिपन्नी देते हैं परंतु अब अपने राज्य में होने वाली दूरघटना पर कहते हैं की ऐसे incidents तो होते रेहते हैं 😡

यह हैं इनकी basic common sense या फिर ग़ैर ज़िम्मेदारी जा उदाहरण।

देश के अंदर CAA में ख़िलाफ़ सारे liberals road पर आ जाते हैं जबकि यह मामला affect करता है सिर्फ़ illegal immigrants को ना की भारतीय नागरिक को। मगर fake information वाले CAA के ख़िलाफ़ आंदोलन करके देश की सामाजिक सम्पत्ति का नुक़सान करेंगे परंतु Kota में हुए बच्चों की मौत पर कोई Awareness नहीं create करेंगे ?? यह लोग कांग्रिस नेतृत्व में होने वाले कोई भी दूरघटना को दूरघटना समझते ही नहीं है चाहे इसमें निर्दोष बच्चे क्यूँ ना हो 🙏