Gulzar saab को frustration है क्यूँकि बहुत सालों से award नहीं मिला

05-01-2020 14:10 raajveer#1
आज हम बात करते हैं वरिष्ठ फ़िल्म निर्माता Gulzar Saab के बारे में। अब उनकी उम्र बहुत ज़्यादा हो गयी है और शायद इसलिए वो कम काम करते हैं।

जब उनको कोई event में बुलाया जाता जाता है तब वो Modi जी की बुराई करके अपने आप को news में लाते हैं। हाल में कोई event में उन्होंने कहा की वो लोगों को #Mitro करके नहीं पुकारेंगे क्यूँकि वो हमारे प्रधानमंत्री का मज़ाक़ उड़ा रहे थे।

वो कहते हैं कि उन्हें डर लगता है क्यूँकि दिल्ली में जो लोग हैं वो कोई भी क़ानून लागू कर सकते हैं 🧐 क्या Gulzar Saab को इतना भी information नहीं की #CAA bill पास हुआ लोकतंत्र तरीक़े से Loksabha और RajyaSabha में ? इतने बेवक़ूफ़ कैसे हो सकते हैं ?

CAA Nehru-Liyaqat pact का सरल क़ानून है। मुझे तो Gulzar जी frustrated नज़र आ रहे हैं क्यूँकि २०१३ से उन्हें कोई award नहीं मिला तो award wapasi का ड्रामा नहीं कर सकते इसलिए इस तरह news में आना चाहते हैं🙏